Saturday, April 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीएयरटेल के 2 प्लान दे रहे हैं फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन

एयरटेल के 2 प्लान दे रहे हैं फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन

Airtel का 699 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल अपने 699 रुपये के प्लान को 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ पेश करता है। इस प्लान की कुल वैलिडिटी केवल 56 दिनों की है और यह एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ आता है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 56 दिनों के लिए Free Amazon Prime Membership मिलती है। इस प्लान के साथ बंडल किया गया Xstream मोबाइल पैक भी 56 दिनों के लिए आता है। एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक के साथ, ग्राहकों को निम्नलिखित में से किसी एक चैनल – लायंसगेटप्ले, सोनीलिव, इरोसनाउ, होइचोई और मनोरमामैक्स तक पहुंच प्राप्त होती है। एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स में तीन महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्कल का फ्री सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसी चीजें शामिल हैं।

Airtel का 999 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान 84 दिनों के लिए Free Amazon Prime Membership के साथ आता है। इस प्लान के साथ 84 दिनों के लिए Xstream मोबाइल पैक भी मिलता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्लान के साथ मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलता है।

यदि आप सोच रहे हैं कि इन प्लान्स में यूनिक क्या है तो वो है Free Amazon Prime Membership का बेनिफिट्स है, जो कि कोई भी अन्य ऑपरेटर प्रदान नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments