Friday, May 10, 2024
Homeटॉप स्टोरीअंकिता भंडारी मर्डर : प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज

अंकिता भंडारी मर्डर : प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई राज

पीयूष धर द्विवेदी /भोजपुरी लाइव

अंकिता भंडारी की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। लेकिन, पीएम  रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबने से ही बताई गई है।

एम्स ऋषिकेश के चार डॉक्टरों की टीम ने बीती शाम प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। सोमवार तक फाइनल रिपोर्ट सौंप दी जायेगी। मालूम हो कि  बीती शनिवार को एम्स ऋषिकेश के चार डॉक्टरों की टीम ने अंकिता भण्डारी का पोस्टमार्टम किया। जिसमें एम्स के डॉ. रविप्रकाश, डॉ. आशीष रमेश, डॉ. विकास वैभव, डॉ. यशपाल शामिल थे।

बीती सुबह 9 बजे अंकिता का शव पोस्टमार्टम के लिये एम्स लाया गया। शाम करीब सात बजे प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई थी। प्रशासन ने चिकित्सकों के पैनल के साथ वीडियोग्राफी टीम भी लगाई। पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर कुछ चोट के निशान पाये जाने की बात सामने आ रही है।

हांलाकि प्राथमिक रिपोर्ट में अंकिता की मौत पानी में डूबने की बजह से ही हुई है। वह बताते है कि सोमवार तक फाइनल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जायेगी। जिसके बाद ही सही जानकारी मिल पायेगी। सूत्रों की माने तो संभवत: अंकिता के साथ मारपीट करने के बाद उसे नहर में धकेला गया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments