Thursday, May 9, 2024
Homeटॉप स्टोरीदिल्ली सरकार के बड़ा फैसला: ओमीक्रोन खतरे के चलते लागू कइलस...

दिल्ली सरकार के बड़ा फैसला: ओमीक्रोन खतरे के चलते लागू कइलस येलो अलर्ट

कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार आज बड़ा कदम उठइलस और राज्य में GRAP के लागू कर दिहलस, यानी दिल्ली में अब येलो अलर्ट लागू होई, जेकरा अंदर कई पाबंदियां लागू होंई। जानकारी खातिर बता दें कि GRAP के तहत जो प्रतिबंध लगल बा उनकर असर स्कूल, मेट्रो, बस सर्विस के साथ-साथ जिम, बैंक्वेट हॉल भी पड़ी ।
मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते खतरे के देखते हुए कहने की एसे घबरावे के जरूरत ना बा, लेकिन मास्क लगा कर रखें। सीएम केजरीवाल कहने कि “हम इस बार कोरोना से निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं और दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा, ओमिक्रोन को लेकर चिंता की बात नहीं है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है और हम ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का लेवल-1 यानी यलो अलर्ट लागू कर रहे हैं। पाबंदियों का एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी और लागू किया जाएगा।”

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जुलाई में कोरोना के देखते हुए जीआरएपी के तहत चार स्तर निर्धारित कइले रहल। एमे येलो, एम्बर, औरेंज और रेड स्तर बाने । पूर्व के तय किए गए मानकों के देखल जा त दिल्ली में येलो अलर्ट के तहत सिनेमा हॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स आदि बंद कर दिहल गइल बा । साथे ही बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम भी बंद रही।

नाइट कर्फ्यू लागू रही । एकर समय सीमा रात 10 से सुबह 5 बजे तक रही ।

दुकानों, मॉल या अन्य सेवाओं को ऑड- ईवन के तहत सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत रही ।

रेस्तरां, बार आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेलें । स्कूल-काॅलेज बंद रही ।

स्पा, जिम, योग संस्थान, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रही ।

दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चली । ऑटो, ई-रिक्शा आदि पर केवल दो लोगों के यात्रा की इजाजत होई।

पार्क खुलल रही लेकिन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल आदि बंद रही ।

निर्माण कार्य जारी रही ।

कारखाने आदि भी खुलल रही ।

शादी समारोह, अंतिम संस्कार आदि में केवल 20 लोग हिइहें शामिल।

सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन से जुड़े आयोजन पर रोक लगी ।

धार्मिक स्थान खुली पर श्रद्धालुवन के जाये पर पाबंदी रही ।

तय करल गइल जीआरएपी के तहत संक्रमण दर 1 प्रतिशत होवे पर लेवल-2 यानी एम्बर अलर्ट लागू हो जाई।

ऐसे ही 2 प्रतिशत संक्रमण दर होने पर ऑरेंज और फिर 5 प्रतिशत तक इसके पहुंचने पर रेड अलर्ट जारी हो सकेला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments