Sunday, May 5, 2024
Homeटॉप स्टोरीपकड़ा गया फर्जी जज, धोखाधड़ी का हुआ खुलासा

पकड़ा गया फर्जी जज, धोखाधड़ी का हुआ खुलासा

Uttar Pradesh (भोजपुरी लाइव के लिए तरुणा कस्बा): उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का न्यायाधीश और केंद्रीय मंत्री बनकर अधिकारियों को वाट्सएप पर फोन करके धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात नोएडा से हुई है। शातिरों की पहचान पंजाब निवासी मनोज कुमार और राजीव अरोड़ा के रूप में हुई है।

दोनों आरोपित वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में रह रहे थे। दोनों अभियुक्तों पर दिल्ली के कई थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। सेक्टर-49 कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि आरोपितों को सेक्टर-50 से दबोचा गया। गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस ने पूरा सहयोग किया। आरोपितों ने जज बनकर सचिवालय में तैनात एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को वाट्सएप पर काल किया था।

फोटो सौजन्य- गूगल

संदेह पर तत्काल कोतवाली पुलिस और एसटीएफ को संबंधित नंबर की जांच के आदेश दिए गए। जब नंबर को ट्रेस किया गया तो आरोपितों की लोकेशन नोएडा में मिली। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि हम लोग पहले लोगों को फर्जी वीजा के जरिये विदेश भेजते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments