Saturday, May 4, 2024
Homeटॉप स्टोरी2023 के लिए देश का आम बजट पेश किया वित्त मंत्री ने, सोना-चांदी,सिगरेट...

2023 के लिए देश का आम बजट पेश किया वित्त मंत्री ने, सोना-चांदी,सिगरेट हुआ महंगा, मोबाइल पार्ट्स, टीवी हुए सस्ते

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है । वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इ, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।

अगले साल लोक सभा चुनाव होने के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा था। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉरपोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें थीं। 

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता

सामानसस्ता
LED टीवीसस्ता
मोबाइल फोनसस्ता
खिलौनासस्ता
मोबाइल कैमरा लेंससस्ता
इलेक्ट्रिक गाड़ियांसस्ता
हीरे के आभूषणसस्ता
बायोगैस से जुड़ी चीजेंसस्ता
लिथियम सेल्ससस्ता
साइकिलसस्ता

बजट में क्या हुआ महंगा

सामानमहंगा
सिगरेटमहंगा
पीतलमहंगा
छातामहंगा
विदेशी किचन चिमनीमहंगा
सोनामहंगा
आयातित चांदी के सामानमहंगा
प्लेटिनममहंगा
कपड़ामहंगा
विदेशी खिलौनेमहंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments