Thursday, May 2, 2024
Homeटॉप स्टोरीIND vs AUS Final: जल्दी आउट होने के बाद फैंस ने किया...

IND vs AUS Final: जल्दी आउट होने के बाद फैंस ने किया विराट को ट्रोल, कोहली की एक फोटो ने बचाया बवाल!

India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में विराट कोहली आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में खाना खा रहे थे और उनकी इसी फोटो पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं.

WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के अभी तक दोनों दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहे. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो आधी भारतीय टीम सिर्फ 151 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. अभी भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन पीछे है. इसी बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो पर फैंस जहां उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे तो कुछ मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.

टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 30 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद सभी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली भी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर वह स्लिप में कैच आउट हो गए. कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली खाना खाते हुए दिखे.

इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए दिखे. फैंस के अनुसार विराट कोहली को अपना विकेट गंवाने का बिल्कुल भी दर्द नहीं है. इस फोटो के साथ फैंस सचिन तेंदुलकर के उस बयान की भी याद दिला रहे जब उन्होंने कहा था कि साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में जल्दी आउट होने पर 3 दिन तक खाना नहीं खाया था.

अब अजिंक्य रहाणे पर टिकी सभी की नजरें

टेस्ट क्रिकेट में लगभग 18-19 महीने के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे. उनके साथ अभी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत खेल रहे हैं. भारतीय टीम की अब पहली पारी की सभी उम्मीद अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई हैं. रहाणे अभी 71 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को फॉलोआन का खतरा टालने के लिए अभी भी 118 रन और बनाने हैं.

Photo Credit By Google.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments