Sunday, April 28, 2024
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हुए लॉन्च, जानें भारत...

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हुए लॉन्च, जानें भारत में क्या है कीमत?

भोजपुरी लाइव / नई दिल्ली / पीयूष धर द्विवेदी

एपल ने अपने मेगा इवेंट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ iPhone 15, iPhone 15 Plus को भी पेश किया गया है। iPhone 15 Pro के प्रो मॉडल को A17 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया गया है और पुराने साइलेंट बटन को हटाकर नया एक्शन बटन दिया गया है। सभी नए आईफोन को USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत यानी 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,34,900 रुपये है। वही iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में फोन का 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। iPhone 15 Pro के 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,44,900 रुपये है। वहीं 512 जीबी की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी की कीमत 1,84,900 रुपये है। iPhone 15 Pro Max के 512 जीबी की कीमत 1,79,900 रुपये और 1 टीबी की कीमत 1,99,900 रुपये है।

नए आईफोन को 256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग पर 15 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 22 सितंबर से होगी। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम फिनिश के साथ पेश किया गया है।

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। दोनों फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा फोन में 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया A17 बायोनिक प्रोसेसर है।

फोन की बॉडी ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम की बनी है। इसी ग्रेड के टाइटेनियम का इस्तेमाल नासा के मार्स रोवर में किया गया था। iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max दोनों में पुराने म्यूट बटन को हटा दिया गया है और नया एक्शन बटन दिया गया है जिसका इस्तेमाल आईफोन को साइलेंट करने के लिए किया जा सकेगा और इसे कस्टमाइज करके भी इस्तेमाल किया जा सकेगा यानी इस बटन का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max का कैमरा

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की कीमत में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी लेंस है जिसका अपर्चर f/1.78 है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में तीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है जो कि एक टेलीफोटो लेंस और इसके साथ 3x जूम मिलता है। iPhone 15 Pro Max के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.8 है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/1.9 है।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में रेगुलर मॉडल की तरह ही USB Type-C पोर्ट मिलेगा। इसके साथ 10Gbps की स्पीड के केबल के जरिए डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। iPhone 15 Pro की बैटरी को लेकर दिनभर के बैकअप का दावा है, जबकि iPhone 15 Pro Max के साथ अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ का दावा है। दोनों फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments