Thursday, May 2, 2024
Homeटॉप स्टोरीJimny ने आते ही मचाया बवाल लोगों ने कहा , Thar ख़त्म...

Jimny ने आते ही मचाया बवाल लोगों ने कहा , Thar ख़त्म टाटा Bye Bye

Jimny vs Thar: मारुति जिम्नी के सभी वैरिएंट में कंपनी ने 4X4 ड्राइवट्रेन दिया है. इस फीचर के साथ जिम्नी अपने सेगमेंट में सबसे प्रैक्टिकल कार है. इस वजह से यह एक आम एसयूवी के अलावा एक बेहतर ऑफ रोडर भी साबित होगी. जानिए मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार में कैसा है मुकाबला.

मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली प्योर ऑफ रोडर एसयूवी, जिम्नी (Jimny) को लॉन्च कर दिया है. जिम्नी के आते की कहा जा रहा है कि ये महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के ग्राहकों को तोड़ सकती है. कंपनी Jimny को पहले से ही ग्लोबल मार्केट में 3 डोर वर्जन में बेच रही है, लेकिन भारत में इसे 5 डोर वर्जन में पेश किया गया है. भारत में ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इसमें कई बदलाव भी किए हैं.

मारुति जिम्नी को कंपनी ने 4X4 ड्राइवट्रेन में लेकर एक बेहद प्रैक्टिकल कार बना दिया है. इस वजह से यह एक आम एसयूवी के अलावा एक बेहतर ऑफ रोडर भी साबित होगी. अगर आप भी मारुति जिम्नी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले जान लें कि जिम्नी और थार में कौन सी कार आपको पैसा वसूल डील देगी…

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: Price
कीमत की बात करें तो, जिम्नी को मारुति ने 12.74 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 15.05 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जिम्नी को दो वैरिएंट – जेटा और अल्फा में पेश किया गया है. वहीं महिंद्रा थार भारतीय बाजार में 10.54-16.78 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. कीमत को देखें तो मारुति जिम्नी महिंद्रा थार से लगभग 2 लाख रुपये महंगी है. यह इसलिए क्योंकि जिम्नी के सभी वैरिएंट्स को 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) में लाया गया है. जबकि थार शुरूआती कीमत पर केवल 2-व्हील ड्राइव (2WD) में उपलब्ध है. कीमत के मामले में महिंद्रा थार को जिम्नी से बढ़त मिलती है.

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: Engine
मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105bhp की पॉवर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. जिम्नी के दोनों वैरिएंट्स में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है. महिंद्रा थार की बात करें तो, इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (152PS/320Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118PS/300Nm) का विकल्प दिया जा रहा है. महिंद्रा थार के दोनों इंजन साफ तौर पर जिम्नी से कहीं अधिक पॉवर जनरेट करते हैं. इस वजह से थार में आपको अच्छी परफॉरमेंस और राइड क्वालिटी मिलेगी.

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: Price
कीमत की बात करें तो, जिम्नी को मारुति ने 12.74 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 15.05 रुपये (एक्स-शोरूम) है. जिम्नी को दो वैरिएंट – जेटा और अल्फा में पेश किया गया है. वहीं महिंद्रा थार भारतीय बाजार में 10.54-16.78 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. कीमत को देखें तो मारुति जिम्नी महिंद्रा थार से लगभग 2 लाख रुपये महंगी है. यह इसलिए क्योंकि जिम्नी के सभी वैरिएंट्स को 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) में लाया गया है. जबकि थार शुरूआती कीमत पर केवल 2-व्हील ड्राइव (2WD) में उपलब्ध है. कीमत के मामले में महिंद्रा थार को जिम्नी से बढ़त मिलती है.

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: Engine
मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105bhp की पॉवर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. जिम्नी के दोनों वैरिएंट्स में 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है. महिंद्रा थार की बात करें तो, इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (152PS/320Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118PS/300Nm) का विकल्प दिया जा रहा है. महिंद्रा थार के दोनों इंजन साफ तौर पर जिम्नी से कहीं अधिक पॉवर जनरेट करते हैं. इस वजह से थार में आपको अच्छी परफॉरमेंस और राइड क्वालिटी मिलेगी.

वहीं महिंद्रा थार एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. यह एसयूवी क्रूज कंट्रोल, LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड AC और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स से भी लैस है. महिंद्रा थार में धोने योग्य इंटीरियर फ्लोर मिलता है. साथ ही यह कनवर्टिबल रूफटॉप के ऑप्शन में भी आती है.

सेफ्टी के लिहाज से थार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं. महिंद्रा थार अपने सेगमेंट की सेफ कारों में से एक है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में थार को 4-स्टार रेटिंग दिया गया है. जिम्नी की क्रैश टेस्ट रेटिंग सभी सामने नहीं आई है.

Photo Credit BY Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments