Sunday, May 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सकोहली से बदतमीजी बोलने वाले क्रिकेटर पर भड़के कनेरिया, कहा क्या हमेशा...

कोहली से बदतमीजी बोलने वाले क्रिकेटर पर भड़के कनेरिया, कहा क्या हमेशा तुम्हारा ही राज चलेगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अग्रेशन को लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं, कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ ने इसकी आलोचना भी की है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट निक कॉम्पटन ने इस दौरान ट्विटर के जरिए विराट पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बदतमीजी से बात करने वाले हैं। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कॉम्पटन को जमकर लताड़ा है। कॉम्पटन को इस ट्वीट पर इतनी जली-कटी सुननी पड़ी कि उन्होंने इसको डिलीट करना ही सही समझा।

क्या आपको हर समय शासन करना है?
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘क्या इंग्लैंड हमेशा दूसरे देशों पर शासन करना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर हैं, जो विराट कोहली के आक्रामकता दिखाने के तरीके से निराश है। क्या यह ठीक है और जब आप इसे करते हैं तब? क्या आपको हर समय शासन करना है? जब भी आपके खिलाफ कोई बड़ी टीम होती है, तो वे आप उन्हें नीचा दिखाने के लिए वही हथकंडा अपनाते हैं, जो आप इतने सालों से उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। कनेरिया ने आगे कहा, ‘आपने ही इसकी शुरुआत की थी जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने उतरे थे। जोस बटलर ने पहले बुमराह से कुछ कहा था और फिर अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो गए थे।

कनेरिया ने आगे कहा, ‘कोहली कप्तान के रूप में सिर्फ आक्रामकता दिखा रहे थे और भीड़ उनका समर्थन कर रही थी। गाली-गलौज की बात करें तो हमने क्रिकेट खेला है और जब तक जरा सी भी मजाक न हो तब तक मजा नहीं आता। मुझे नहीं लगता कि कोहली ने किसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। कोहली ने जो आक्रामकता दिखाई, उसने भारत को यह टेस्ट मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ बता दें कि टीम इंडिया ने लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से हाराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा। 
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments