Sunday, May 5, 2024
Homeटॉप स्टोरीपीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र ,कहा- "आपके साथ...

पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र ,कहा- “आपके साथ काम करना सौभाग्य की बात

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव, नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रशंसा करते हुए उन्हें पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आपने सिद्धांतों, ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा के उच्चतम मानक स्थापित किए हैं।

 मुझे गर्व है कि मैंने आपके प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। मैं पूरे देश की ओर से राष्ट्रपति के रूप में आपके शानदार कार्यकाल और एक लंबे सार्वजनिक जीवन के लिए आपको बधाई देता हूं।

राष्ट्रपति पद छोड़ने से एक दिन पहले रविवार को कोविंद को लिखे इस पत्र में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से राष्ट्रपति भवन तक की उनकी यात्रा का भी स्मरण किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारे देश के विकास के लिए आपने एक दृष्टांत पेश किया और आप हमारे समाज की प्रेरणा हैं।

आपने अपने जीवन और करियर के दौरान दृढ़ संकल्प और गरिमा, नैतिकता और अखंडता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखी। यह भारतीय लोक व्यवहार के मूल में है और हमारे संविधान के सिद्धांतों के प्रति सर्वोच्च सम्मान और जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं।

कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी द्वारा लिखा गया यह पत्र साझा किया है। इसमें पीएम मोदी ने कोविंद के कार्यकाल की तारीफ करते हुए लिखा कि बतौर प्रथम नागरिक आपने देश के सबसे कमजोर व्यक्ति की चिंता की।

फोटो सौजन्य : गूगल

उन्होंने कोविंद को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आपका मेरी मां से मिलना और उनसे बात करना मेरे लिए बेहद खास था। पीएम ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रहते हुए पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल की भी जमकर तारीफ की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा था। इसे साझा करते हुए कोविंद ने लिखा, ‘पीएम मोदी के इस पत्र ने मेरे मन को गहराई से छुआ है। मैं दयालुता और प्यार से भरे उनके शब्दों को उस सम्मान और प्यार के रूप में लेता हूं, जो देश के नागरिकों ने मुझे दिए हैं। मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।’

बता दें, 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो गया। उनकी जगह द्रौपदी मुर्मू ने देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई को बागडोर संभाली है। कोविंद 25 जुलाई, 2017 को राष्ट्रपति बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments