Sunday, May 5, 2024
Homeटॉप स्टोरीGhaziabad में बनेगा प्रेस क्लब , दिल्ली की तर्ज पर शहर में...

Ghaziabad में बनेगा प्रेस क्लब , दिल्ली की तर्ज पर शहर में होगा निर्माण

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क भाजपा की नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला.
महापौर ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले शहर में दिल्ली की तर्ज पर प्रेस क्लब बनाने की घोषणा की.
निगम की पहली बोर्ड बैठक में प्रेस क्लब बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा. जमीन तलाश कर प्रेस क्लब का निर्माण शुरू कराएंगे. प्रेस क्लब में रेस्टोरेंट और कमरे बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. चुनाव के दौरान किए वादे पूरे होंगे. मानसून को देखते हुए नालों की सफाई जल्दी होगी.
नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़, अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार और मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने महापौर सुनीता दयाल का स्वागत किया. वह निगम अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में पहुंचीं. महापौर ने बताया कि जल्द विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे.

निर्माणाधीन विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. शहर में कुछ दिनों बाद परिवर्तन दिखेगा. निगम अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने चुनाव में किए सभी वादों को पूरा करने की बात कही. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की.
कैंप आवास की जरूरत नहीं
महापौर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे कैंप आवास की जरूरत नहीं है. मेरे पास पहले से ही घर है. साथ ही कहा कि सुनीता दयाल नाम है मेरा जो कहती हूं वह करती हूं.बता दें कि कैंप आवास को लेकर पूर्व महापौर आशा शर्मा और पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल के बीच तनातनी हुई थी. पूर्व पार्षद की शिकायत पर शासन के आदेश के बाद निगम ने कैंप आवास का किराया देना बंद किया था. यह मामला कई दिनों तक चर्चा में रहा था. Photo Credit By Google.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments