Friday, May 17, 2024
Homeव्यापारसोने में आई इतनी तेजी, जानिए अब कहां पहुंच गई है कीमत

सोने में आई इतनी तेजी, जानिए अब कहां पहुंच गई है कीमत

बुधवार को सोने की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सुबह 47 रुपये की गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई। दोपहर 12 बजे यह 330 रुपये यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 48,147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। आज इसने 47770 रुपये का न्यूनतम और 48147 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। इसी तरह सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 285 रुपये की तेजी के साथ 68199 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में 372 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 66,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,444 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमतों में मंदी और रुपये के मूल्य में तेजी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,830 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 25.57 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘एफओएमसी की बैठक के बाद डॉलर की बिकवाली आने से सोने में जोरदार लिवाली देखी गई। डॉलर सूचकांक गिरकर चार सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया जिससे सोने में लिवाली बढ़ गई।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments