Thursday, May 2, 2024
Homeटॉप स्टोरी5 जुलाई यह दिन है बेहद खास, लॉन्च होगी Maruti की सबसे...

5 जुलाई यह दिन है बेहद खास, लॉन्च होगी Maruti की सबसे महंगी 7 सीटर कार

Maruti New 7 Seater: मारुति सुज़ुकी बहुत ही जल्द देश में अपने सबसे महंगी कार को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि मारुति भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। अब नए साल पर यह अपनी मारुति इंगेज (Maruti Engage) को लांच करेगी। इसकी डेट को भी फाइनल कर दिया गया है, इसे 5 जुलाई 2023 को लांच किया जाएगा। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के प्लेटफार्म पर देश होगी और इसके पीछे भी उससे काफी मिलने वाले हैं। हाल ही में इसका टीजर लॉन्च किया गया है जिसमें इसके लग्जरी फीचर्स को देखा जा सकता है।

मारुति और टोयोटा ने पार्टनरशिप में कई कारों को लॉन्च किया है। पहले भी हम इनके फेरबदल वाले मॉडल्स को देखा है। अभी ले टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) और ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) एक ही प्लेटफार्म पर बनाया गया है इसीलिए अब से 7 सीटर सेगमेंट में मारुति अपनी एक लग्जरियस एमपीवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसमें बिल्कुल नया ग्रिल देगी। कंपनी के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा है कि एक नया उत्पाद जल्द ही पेश किया जाएगा। वह टोयोटा तो लिया गया वाहन होगा और इसमें 3 पंक्तियां और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलेगी। उन्होंने आगे कहा किया टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होने वाली है। वही मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार होगी।

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस नई एमपीवी में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन हाइब्रिड तकनीक पर बेस्ड होगा। इसके द्वारा 172 बीएचपी का पावर और 188 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाएगा। जबकि इसके इलेक्ट्रिक मोटर के पावर को जोड़ दिया जाए तो इसका टॉर्क 206 न्यूटन मीटर का हो जाएगा।

इनके साथ e CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होने वाले हैं। कंपनी इसमें ADAS ऑफर कर सकती है। इसकी कीमत भी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हो कि अनुमान है कि मारुति इंगेज (Maruti Engage) को कंपनी द्वारा 20 से 25 लाख रुपए की कीमत किया जा सकता है। मारुति सुजुकी अपनी इस कार को प्रीमियम डीलरशिप Nexa पर बेचेगी।

Photo Credit By Google.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments