Saturday, May 18, 2024
Homeटॉप स्टोरीZHZB Box Office Collection Day 5: औंधे मुंह गिरी ‘जरा हटके जरा...

ZHZB Box Office Collection Day 5: औंधे मुंह गिरी ‘जरा हटके जरा बचके’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन

ZHZB Box Office Collection Day 5: ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है. इसी के साथ विक्की और सारा की ये फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. फिल्म ने मंगलवार को भी अच्छी कमाी की है.

ज़रा हटके ज़रा बचके बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल 

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की है. हालांकि वीकडेज होने की वजह से सोमवार और अब मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. बावजूद इसके ये अच्छी कमाई कर रही है. ‘द केरला स्टोरी’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ से कंपटीशन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितनी कमाई की है.

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने पांचवें दिन कितना बिजनेस किया?
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी ‘जरा हटके जरा बचके’ में पहली बार विक्की और सारा की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आई है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है और ऑडियंस को भी इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी पसंद आई है. इसी के साथ फिल्म को सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस मिल रही है. वहीं ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई केआंकड़े भी आ गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रीलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.87 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं सोमवार को फिल्म ने 4.14 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 30.60 करोड़ रुपये हो गया है.

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की क्या है कहानी?
‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. कहानी की बात करें तो ये इंदौर में सेट की गई है. ये दो कॉलेज लवर्स कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की कहानी है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं. दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें रोमांस करने के लिए भी प्राइवेसी नहीं मिलती. ऐसे में अपने परिवार से दूर होने के लिए, कपिल और सौम्या भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के जरिए एक फ्लैट पाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इसके लिए योग्य होने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं.

Photo Credit BY Google.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments