Sunday, April 28, 2024
Homeटॉप स्टोरीरिलीज से पहले हीआदिपुरुष ने कमाए 210 करोड़ रुपये, क्या तोड़ पायेगी...

रिलीज से पहले हीआदिपुरुष ने कमाए 210 करोड़ रुपये, क्या तोड़ पायेगी दंगल का रिकॉर्ड?

आदिपुरुष फिल्म के रिलीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 16 जून को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद लगाई जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर्स ने राइट्स बेचकर 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.

मुंबई. डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म के रिलीज में अब बस 1 ही दिन बचा है और 16 जून को देशभर में रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसकी खूब चर्चा है. प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष बड़े बजट की फिल्म हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट से बनी है.

फिल्म रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर्स ने 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. दरअसल फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म के ओटीटी और टीवी राइट्स की बड़ी डील हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘फिल्म के तेलंगाना और आंध्रप्रेदश में फिल्म के राइट्स की करीब 150 करोड़ रुपये में हुई है. वहीं हिंदी बेल्ट में 120 करोड़ रुपये में राइट्स बेचे गए हैं.’ ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.

पहले ही बिक चुकी हैं 40 हजार से ज्यादा टिकट
रविवार शाम 6 बजे तक, भूषण कुमार द्वारा निर्मित ओम राउत निर्देशित तीन नेशनल चैन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 36,000 टिकट बेच चुकी है. आदिपुरुष 23,000 से 25,000 टिकटों के आसपास के काउंटरों को आधी रात तक बंद करेंगे. आदिपुरुष इस आने वाले शुक्रवार को रिलीज हो रही है और 24 घंटे पूरे होने से पहले ही फिल्म ने अच्छे नंबर्स लाकर अपना जलवा दिखा दिया है. बीती रात 11:30 बजे तक, प्रभास स्टारर ने अकेले हिंदी वर्जन से 1.40 करोड़ की कमाई की है. इसमें 3डी वर्जन से 1.35 करोड़ ग्रोस शामिल हैं, जो 36,000 से अधिक टिकटों की बिक्री के बराबर है.

प्रीबुकिंग में लोगों ने की रिकॉर्ड बुकिंग
आदिपुरुष ने वीकेंड के लिए नेशनल चेन्स में 35,000 टिकट सेल किए हैं. पीवीआर और आईनॉक्स 8800 और 6100 टिकट बेचकर सबसे आगे हैं, जबकि सिनेपोलिस ने 3500 टिकट बेचे हैं. 6 घंटे के ब्रेक में यह बहुत अच्छी छलांग है क्योंकि फिल्म की लगभग बिक्री हुई थी. रविवार दोपहर 12 बजे 7800 के टिकट बिके. कुछ सेलेब्रिटी द्वारा किए गए वादे के अनुसार कुछ बल्क बुकिंग हो रही हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह सेलिब्रिटी की खरीदारी हनुमान सीट या ऑडियंस से ऑर्गेनिक बुकिंग का रिजल्ट है. अब उम्मीद की जा रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Photo Credit By Google.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments