Sunday, April 28, 2024
Homeटॉप स्टोरीDhoni ने दिया फैंस को बड़ा झटका गुपचुप तरीके से लिया IPL...

Dhoni ने दिया फैंस को बड़ा झटका गुपचुप तरीके से लिया IPL से सन्यास

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं.

MS Dhoni Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले अटकलें लगातार जा रही थी कि ये चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी सीजन है. धोनी (MS Dhoni) साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में 41 साल के धोनी से जुड़ी कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ये आशंका जताई जाती है कि कहीं वह संन्यास तो नहीं ले रहे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने हाल ही में धोनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं.

MS Dhoni ने गुपचुप IPL से लिया संन्यास?

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद से फैन्स की सांसें अटकी हुई हैं. इस वीडियो में माही सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी बैटिंग और विकेटकीपिंग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने कैप्टशन में लिखा, ‘ओह कैप्टन, मेरे कैप्टन.’ इस वीडियो में एक सैड म्यूजिक बज रहा है, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या एमएस धोनी आईपीएल से रिटायरमेंट ले रहे हैं? हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक धोनी या सीएसके की टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

आईपीएल 2024 में खेलना चाहते हैं धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा था कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वह अगले सीजन में फिर खेलेंगे. हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया, उससे संन्यास की संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी. उन्होंने कहा था, ‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना कठिन है. शरीर को साथ देना होगा.’

5वीं बार सीएसके को बनाया आईपीएल चैंपियन

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट (DLS Method) से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार महेंद्र सिंह धोनी 5 आईपीएल खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments