Sunday, May 5, 2024
Homeटॉप स्टोरीलखनऊ के lulu mall में नमाज़ का एक और वीडियो हुआ वायरल,जानिए...

लखनऊ के lulu mall में नमाज़ का एक और वीडियो हुआ वायरल,जानिए क्या है विवाद का कारण?

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है.

इससे पहले नमाज का वीडियो आने के बाद लुलु मॉल के PRO ने FIR दर्ज कराई है. धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं, ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का नया वीडियो जारी करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर लुलु मॉल के अधिकारी पहुंच गए हैं. भारी पुलिस फोर्स के साथ लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा और कई अधिकारी पहुंचे हैं. हालांकि अभी साफ नहीं है कि शिशिर चतुर्वेदी से क्या बात करने लुलु मॉल प्रबंधन पहुंचा है.

गुरुवार को मॉल में नमाज अदा करने की इन तस्वीरों को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है और इसके बाद आज फिर मॉल में नमाज की कुछ तस्वीरें एक हिंदू संगठन ने जारी कर दी. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग मॉल के फर्श पर बैठे नमाज अदा कर रहे है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस पर सवाल उठाया है.

फोटो सौजन्य: गूगल

लखनऊ में लुलु मॉल को चालू हुए अभी चार दिन हुए हैं और अब ये मॉल विवाद का सबब बन गया है. हिंदू संगठनों ने गुरुवार को मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लुलु मॉल को हिंदू-मुस्लिम और धर्म के खांचे में बांट दिया गया है. हालत यह है कि आज जुमे (शुक्रवार) को देखते हुए मॉल की सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments