Friday, May 17, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणजोस बटलर की खुशी का ठिकाना नहीं, कहा ''भारत को दूसरे वन...

जोस बटलर की खुशी का ठिकाना नहीं, कहा ”भारत को दूसरे वन डे में हराकर हुई बेहद खुशी”

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की जीत पर कप्तान जोस बटलर का बयान सामने आया है।

टीम इंडिया को 100 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर बेहद खुश हैं। जीत के बाद उन्होंने इंग्लैंड टीम के जमकर तारीफ की। मैच के बाद उन्होंने कहा कि इस मैच में हमारी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन हम किसी तरह चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया।

जोस बटलर ने कहा कि टीम ने जिस तरह से रिस्पॉन्स किया उससे मैं काफी खुश हूं। हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की, लेकिन चैलेंजिग स्कोर बनाने में कामयाब रहे। जिस तरह से गेंदबाजों ने बॉलिंग की वो काफी शानदार था। आमतौर पर यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होता है।

फोटो सौजन्य: गूगल

जोस बटलर ने कहा कि डेविड विली और मोईन अली ने बेहतरीन पार्टनरशिप की। हमें जल्दी विकेट चटाककर उन्हें दबाव में लाने की जरूरत थी। रीस टोप्ले ने जबरदस्त गेंदबाजी की। कई सालों से टीम काफी अच्छा कर रही है। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और इसी वजह से मैनचेस्टर में एक शानदार मुकाबला होगा।

गुरुवार की शाम सीरीज का दूसरा वनडे लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 100 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड टीम 49 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया की पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments