Sunday, May 5, 2024
Homeटॉप स्टोरीकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज होगी पूछताछ, थोड़ी देर में पहुंचेंगी...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज होगी पूछताछ, थोड़ी देर में पहुंचेंगी ईडी के दफ्तर

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर जाएंगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी बड़ा विरोध प्रदर्शन कर वाली है. यह प्रदर्शन राहुल गांधी से पूछताछ के वक्त हुए प्रोटेस्ट से भी बड़ा हो सकता है। इसको लेकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हैं। इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय और ईडी कार्यालय के निकट सुरक्षा चाकचौबंद कर दी है। 24 अकबर रोड पर अवरोधक लगाया है।

आपको बता दें कि ईडी पहले सोनिया गांधी को 23 जून के लिए दूसरा समन जारी किया गया था, लेकिन वह उस तारीख पर पेश नहीं हो सकीं, क्योंकि कोविड-19 और लंग में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष को पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून के लिए समन जारी किया गया था।

फोटो सौजन्य: गूगल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी।’वहीं देशभर से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। वहीं खबर है कि गुरुवार सुबह एकजुटता दिखाने के लिए वरिष्ठ पार्टी नेता AICC कार्यालय में इकट्ठा होंगे।

इसके बाद कांग्रेस चीफ के साथ सांसद ईडी दफ्तर तक जाएंगे।गौरतलब है कि पिछले महीने राहुल गांधी से पांच दिन में करीब 50 घंटे पूछताछ हुई थी। उस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। वैसे तो राहुल ने ईडी का पूरा सहयोग किया था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में जमकर प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments