Sunday, May 5, 2024
Homeव्यापारदूध, दही, मक्खन के बाद अब ऑर्गेनिक फल-सब्जियां भी बेचेगी अमूल

दूध, दही, मक्खन के बाद अब ऑर्गेनिक फल-सब्जियां भी बेचेगी अमूल

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

डेयरी और बेकरी उत्पादों के बाजार में स्थान बनाने के बाद अमूल अब ऑर्गेनिक सब्जी और फलों के सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी कर रही है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बताया कि अमूल ने नेचुरल फार्मिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में एक मुहिम की शुरुआत की है. अब इन उत्पाद को बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है. इससे अमूल के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा.

अमूल ब्रांड नाम से विभिन्न उत्पाद बेचने वाली को-ऑपरेटिव कंपनी ‘गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन’ ने मंगलवार को सालाना आम बैठक बुलाई थी. कंपनी ने एजीएम में ही सेगमेंट के विस्तार की भी जानकारी दी.

कंपनी ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान उसका टर्नओवर साल भर पहले की तुलना में करीब 15 फीसदी बढ़कर 61 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे एक साल पहले यानी 2020-21 में कंपनी का टर्नओवर 53 हजार करोड़ रुपये रहा था.

फोटो सौजन्य: गूगल

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के चेयरमैन शामलभाई पटेल ने एजीएम में ये जानकारी दी कि दूध, दही और बटरमिल्क जैसे ताजा उत्पाद के क्षेत्र में विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. इसके लिए गुजरात के राजकोट में 500 करोड़ रुपये के निवेश से नया प्लांट लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अगले दो साल में दिल्ली के पास बागपत समेत वाराणसी, रोहतक और कोलकाता में बड़े डेयरी प्लांट लगाए जाएंगे. फेडरेशन के मैनेजिंग डाइरेक्टर आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल ब्रांड के विभिन्न सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. दूध से बने पेय पदार्थों का बिजनेस 36 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह आइसक्रीम बिजनेस में 50 फीसदी से ज्यादा, अमूल बटर के मामले में 17 फीसदी और घी बिजनेस में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments