Friday, May 3, 2024
Homeस्पोर्ट्सदीपेश से पहले इन खिलाड़ियों के लिए जानलेवा रहा क्रिकेट, मैदान पर...

दीपेश से पहले इन खिलाड़ियों के लिए जानलेवा रहा क्रिकेट, मैदान पर ही हो गई मौत

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव, नई दिल्ली

भारतीय टीवी जगत के अभिनेता दीपेश भान की मौत क्रिकेट खेलते हुए हुई है। शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय अचानक ही दीपेश मैदान में गिर गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिनकी मौत क्रिकेट खेलते हुए हुई है। क्रिकेट का खेल उनसे पहले भी कई खिलाड़ियों के लिए जानलेवा साबित हो चुका है। भारत के रमन लांबा और ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज की मौत भी क्रिकेट खेलते हुए ही हुई थी। यहां हम उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मैच क्रिकेट के मैदान पर हुई।

फिलिप ह्यूज -( नवंबर 2014)

फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 में की थी। उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज फिलिप एक अच्छे विकेटकीपर भी थे। 25 नवम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में सीन एबॉट की बाउंसर गेंद उनके सिर में लगी। वह पिच पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में गेंद लगने से नस फट गई थी। जिससे उनकी मौत हो गई।

रिचर्ड ब्यूमोंट (2012 )

इंग्लैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी ब्यूमोंट को मैदान पर ही संदिग्ध दिल का दौरा पड़ा था। अटैक आने के बाद वह मैदान पर गिर गए और अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रमन लांबा (फरवरी 1998)

रमन लांबा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे। एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने चार टेस्ट और 32 वनडे खेले, लेकिन 23 फरवरी 1998 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में वो शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट लगाए फिल्डिंग कर रहे थे। सिर में गेंद लगने से वह मैदान पर बेहोश होकर गिर गए। उनके सिर में गहरी चोट लगी जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments