Sunday, May 5, 2024
Homeटॉप स्टोरीदेश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में किस...

देश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में किस भाव पर मिल रहा ईंधन

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव, नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का मूल्य 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 89.96 रुपये प्रति लीटर है। देश में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हुईं हैं।

23 जुलाई को जारी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में नरमी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनीं हुईं हैं। इससे पहले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 0.51 प्रतिशत घटकर 103.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

फोटो सौजन्य: गूगल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का मूल्य 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 89.96 रुपये प्रति लीटर है।

आपको बता दें कि बीते हफ्ते सरकार ने पेट्रोल के निर्यात पर लगाए गए कर को समाप्त करने जबकि डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर लगाने वाले कर में कटौती करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments