Friday, May 3, 2024
Homeटेक्नोलॉजीक्रिप्टो करेंसी बाजार में हुई गिरावट, युनिस्वाप में जगी उम्मीदें

क्रिप्टो करेंसी बाजार में हुई गिरावट, युनिस्वाप में जगी उम्मीदें

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव, नई दिल्ली

क्रिप्टोबजार के जानकारों के मुताबिक अगर बाजार में बुल्स सफल रहे तो आने वाले समय में बिटकॉइन 24000 डॉलर के स्तर को छू सकता है। बाजार के बड़े निवेशक यह मानकर चल रहे हैं कि यूएस फेड महंगाई पर काबू पाने में सफल होगा, इस कारण क्रिप्टोबाजार में खरीदारों का सेंटिमेंट बदलता दिख रहा है।
सोमवार को जहां ज्यादातर क्रिप्टो बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली वहीं, यूनिस्वैप में तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों के दौरान दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इथेरियम में इस गिरावट के पहले बीते दस दिनों के दौरान 50% की तेजी देखने को मिली थी।

फिलहाल यह 1536 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि इथेरियम में इस साल अब तक 58% प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

इथेरियम का ऑलटाइम हाई 4878 डॉलर रहा है जिससे वह अभी काफी पीछे ट्रेड कर रहा है। शीबा इनु, डोजकॉइन, एक्सआरपी, सोलाना, बीएलबी, लाइटकॉइन, स्टेलर, चेनलिंक, ट्रोन, ऐपकॉइन, अवलांचे, पोल्काडॉट, पॉलिगॉन और टीथर जैसी डिजिटल करेंसीज में बीते 24 घंटों के दौरान गिरावट दिखी। वहीं, यूनीस्वैप क्रिप्टोकरेंसी में तीन फीसदी तक की तेजी आई।

बीते 24 घंटों के दौरान एनएफटी बाजार में कुल मिलाकर दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस दौरान, क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.06 ट्रिलियन डॉलर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments