Saturday, April 27, 2024
Homeटॉप स्टोरीसर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह ने फिर उठाये सवाल, बीजेपी ने बताया...

सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह ने फिर उठाये सवाल, बीजेपी ने बताया सेना का अपमान.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर से सवाल उठाने पर हंगामा खड़ा हो गया है. दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे और सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है. बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने देश की सेना का अपमान किया है. 

सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार सीआरपीएफ के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा.

कांग्रेस के जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, “वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं और कांग्रेस की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. यूपीए सरकार की ओर से 2014 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे. कांग्रेस ने सभी सैन्य कार्रवाई जो राष्ट्रीय हित में हैं उनका समर्थन किया है और आगे भी करती रहेगी.”

इस पर बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा कि जब भी हमारी वीर सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो सबसे अधिक दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है, लेकिन ये दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments