Saturday, April 27, 2024
Homeअन्यपहाड़ों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 27 जनवरी तक मौसम...

पहाड़ों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 27 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार

हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की की ओर से मंगलवार को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसी तरह प्रदेश के निचले व मैदानी भागों के लिए 24 व 25 जनवरी को अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। केंद्र के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहना सकता हैं। मध्य और उच्च पर्वतीय कई क्षेत्रों में 27 जनवरी को भी मौसम खराब रह सकता है। 

मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर के कई भागों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
 
वहीं मनाली स्थित सासे ने अगले 24 घंटों में कुल्लू के साथ लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला व चंबा के पांगी, किलाड़ में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जिला प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments