Thursday, May 2, 2024
Homeटॉप स्टोरीकिन वजहों से अफ्रीका से हारी टीम इंडिया आइये जाने ...

किन वजहों से अफ्रीका से हारी टीम इंडिया आइये जाने …

भोजपुरी लाइव के लिए पीयूष धर द्विवेदी

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से हरा दिया. इस हार के चलते अब रोहित ब्रिगेड ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर फिसल गई है. आइए जानते हैं उन खास वजहों के बारे में जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में दो नवंबर को बांग्लादेश का सामना करने जा रही है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले दो मैचों की तरह बिल्कुल भी नहीं दिखा.

गेंदबाजी और फील्डिंग भी भारतीय टीम की अच्छी नहीं रही.

उप-कप्तान केएल राहुल एक बार फिर से नाकाम रहे और 14 बॉल खेलकर महज नौ रन बना सके.

राहुल को लुंगी एनगिडी ने स्लिप में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया

केएल राहुल पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

पाकिस्तान के खिलाफ राहुल महज चार रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए गए थे.

वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें पॉल वैन मीकेरन ने 9 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था.

यानी कि राहुल अबतक तीन मैचों में महज 22 रन बना पाए .

भारत ने नीदरलैंड्स को ग्रुप स्टेज में हराया वहीं साउथ अफ्रीका से टीम हारी। इसी के साथ ग्रुप-1 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को धूल चटाई। भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अगले दो मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने है और दोनों ही मैचों में भारत का पलड़ा भारी है। अगर भारत अगले दो मैच जीतता है तो ग्रुप स्टेज में भारत के नाम एक ही हार रहेगी जो साउथ अफ्रीका ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments