Friday, May 3, 2024
Homeटॉप स्टोरीGaziabad को मिली बड़ी सौगात , तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश...

Gaziabad को मिली बड़ी सौगात , तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेशकों के 21 प्रोजेक्ट को जीडीए की मंजूरी मिल गई है. प्राधिकरण ने इन प्रोजेक्ट के मानचित्र स्वीकृत कर दिए हैं. इनको धरातल पर उतारने की तैयारी है.
इस वर्ष लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. फरवरी महीने में हुए इन्वेस्टर्स समिट में पेश किए 21 प्रोजेक्ट के नक्शे प्राधिकरण ने स्वीकृत कर दिए. इन प्रोजेक्ट से जिले में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेशकों के प्रोजेक्ट तेज गति से बढ़ रहे हैं. जीडीए ने जिन प्रोजेक्ट के नक्शे स्वीकृत किए हैं. उनमें मल्टीप्लेक्स का प्रोजेक्ट है, जिसकी लागत सौ करोड़ रुपये है. इसके अलावा 300 करोड़ की लागत के दो व्यवसायिक प्रोजेक्ट, 120 करोड़ की लागत का एक स्कूल प्रोजेक्ट, 400 करोड़ की लागत के दो अस्पताल, 500 करोड़ की लागत के तीन होटलए 1330 करोड़ लागत की नौ ग्रुप हाउसिंग आदि प्रोजेक्ट हैं.
संपत्ति संबंधित समस्याएं दूर होंगी

जीडीए में संपत्ति से जुड़े लंबित कार्यों का निस्तारण करने के लिए आज () समाधान दिवस लगेगा. सुबह दस से दोपहर दो बजे तक लगने वाले शिविर में आवेदन करने वाले जिन लोगों का काम निश्चित समयावधि में नहीं हो सका है.
जीडीए में संपत्ति के संबंधित नामांतरण, रिफंड, फ्री होल्ड, रजिस्ट्री और डुप्लीकेट फाइल आदि कार्य किए जाते हैं. यह कार्य कराने के लिए लोग जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं. इसके बाद भी लोगों के कार्य निश्चित समयावधि में नहीं हो रहे हैं. इसकी शिकायत जीडीए उपाध्यक्ष को लगातार मिल रही थी. Photo Credit By Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments