Friday, May 3, 2024
Homeटॉप स्टोरीWrestlers Protest: बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला , कहा 'गंगा में...

Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला , कहा ‘गंगा में मेडल बहाने गए थे, टिकैत को दे आए’,

Wrestlers Protest: पहलवानों ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वे अपने मेडल गंगा में बहा देंगे. इसके लिए रेसलर्स हरिद्वार गए भी, लेकिन ऐन वक्त पर प्लान बदल गया.

बृजभूषण शरण सिंह

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवान मंगलवार (30 मई) को अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंचे थे, लेकिन ऐन वक्त पर इसे स्थगित कर दिया गया. किसान नेता नरेश टिकैत ने हर की पौड़ी पर पहुंचकर खिलाड़ियों को समझाया और उनसे 5 दिन का समय मांगा. इसके बाद खिलाड़ियों ने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिया. इस पूरे मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर खिलाड़ी अपने मेडल गंगा में बहाना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं.

बीजेपी सांसद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, खिलाड़ी अपना मेडल गंगा जी में बहाने गए थे, लेकिन गंगा जी की जगह उन्होंने मेडल (नरेश) टिकैत को दे दिया. यह उनका स्टैंड है. मैं क्या कर सकता हूं?

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने खोल रखा है मोर्चा

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं. इस मामले में उनके ऊपर दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं. इसमें एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई है.

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई नामी रेसलर एक महीने से ज्यादा समय से जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे. बीती 28 मई को दिल्ली पुलिस ने धरना प्रदर्शन को हटा दिया था. इस दौरान वहां रखे सामान को दूसरी जगह भेज दिया था. इसके बाद पहलवानों ने मंगलवार को अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने की घोषणा की थी. पहलवान बृजभूषण को कुश्ती महासंघ से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

इस्तीफे और गिरफ्तारी पर कही ये बात

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है. मेरा कार्यकाल खत्म हो चुका है और जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. गिरफ्तारी पर सिंह ने कहा, मेरे हाथ में कुछ नहीं है. एफआईआर दर्ज हो चुकी है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. सब कुछ दिल्ली पुलिस के ऊपर है. अगर मैं गलत पाया गया तो मैं गिरफ्तार हो जाऊंगा. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.

पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल

इसके पहले मंगलवार (30 मई) की शाम को ऐलान के मुताबिक रेसलर्स हर की पौड़ी पर पहुंचे. विनेश फोगाट और साक्षी मलिक गंगा किनारे बैठी ही थीं, तभी नरेश टिकैत भी वहां पहुंच गए. नरेश टिकैट के समझाने पर पहलवानों ने अपना मेडल गंगा में नहीं बहाया. इसके बाद नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल ले लिया. टिकैत ने कहा, बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा हमने पहलवानों को समझाया. हम बच्चों (खिलाड़ी) का सिर नीचा नहीं होने देंगे. हमने सरकार को 5 दिन का समय दिया है. Photo Credit By Google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments