Friday, May 17, 2024
Homeटॉप स्टोरीLSG vs GT IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के प्लेऑफ में पहुंचला प...

LSG vs GT IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के प्लेऑफ में पहुंचला प कप्तान हार्दिक पंड्या खिलाड़ियों के कईले तारीफ

गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू कईलस और सबसे पहले प्लेऑफ में आपन जगह पक्की कईलस। हार्दिक पांड्या के कप्तानी वाली गुजरात के टीम मंगलवार के पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के 62 रन से हरा दिहलस। एकरी साथ गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचे वाली पहली टीम बन गईल बा। गुजरात के खाता में अब 18 अंक हो गईल बा। प्लेऑफ में पहुंचे पर कप्तान Hardik Pandya जमकर खिलाड़ियों की तारीफ कईले। 

हार्दिक मैच के बाद कहले, ‘कभी नहीं सोचा था कि इस आईपीएल में हम इस स्टेज तक पहुंच पाएंगे। हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा था लेकिन हमने यह कभी नहीं सोचा था कि हम सिर्फ़ 12 मैचों में ही हम प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। साई किशोर को मैं एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज़ मानता हूं। हमारी टीम में कई बढ़िया तेज गेंदबाज हैं, जिसके कारण उन्हें मौक़ा नहीं मिल रहा था। हालांकि आज पिच के हिसाब से उन्हें टीम में शामिल किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘ हमें पता था कि हम इस स्कोर की रक्षा कर सकते हैं। हमारे पास गेंदबाजी में उस तरही क्षमता है कि हम ऐसे मैच जीत सकते हैं। हमारी टीम में अगर हमें सफलता मिलती है तो हम मानते हैं कि पूरी टीम को सफलता मिली है और जब टीम हारती है तो हम समझते हैं कि पूरी टीम हारी। हम किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं देते कि उसके कारण हम मैच हार गए हैं।’

हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ के खातिर क्वालीफाई करे के मौका बा। लखनऊ को दो और मुकाबला खेले के बा और टीम एक मैच जीत जाई त आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के खातिर क्वालीफाई कर जाई, जबकि दोनों मैच हारे पर भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचे के चांस बनल रही, काहेकी 16 अंक हासिल कर चुकल टीम शायद आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ की रेस से बाहर नइखे रहल। 

इ मैच के बात करें त गुजरात टाइन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे के फैसला कईले। गुजरात 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनवले रहे। रिद्धिमान साहा ने 5, मैथ्यू वेड ने 10, हार्दिक पांड्या ने 11, डेविड मिलर ने 26, शुभमन गिल ने 63 और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनवले। लखनऊ के तरफ से 2 विकेट आवेश खान के मिलल, जबकि एक-एक विकेट जेसन होल्डर और मोहसिन खान को मिलल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments