Thursday, May 2, 2024
Homeदेश दुनियापाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण बम धमाका , 35 लोगों की...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण बम धमाका , 35 लोगों की मौत, 200 घायल

रविवार को हुए भीषण विस्फोट में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक, बम धमाके में करीब 200 लोग घायल हैं. इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. 

धमाके के वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद के वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. जिसमें बम धमाके के बाद की त्रासदी देखी जा सकती है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है. 

जेयूआई-एफ नेता की भी मौत 

जियो न्यूज ने जिला आपातकालीन अधिकारी से हबर ले के बताया कि बाजौर के खार में कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में एक स्थानीय जेयूआई-एफ नेता भी शामिल है. मृत नेता की पहचान जियाउल्लाह जान के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को टिमरगारा और पेशावर इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट के मुतबिक, पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह विस्फोट कैसे हुए है. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. विस्फोट कथित तौर पर सम्मेलन के अंदर हुआ और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने जियो न्यूज को बताया है कि 5 एंबुलेंस की मदद से अब तक लगभग 150 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कुल 150 के करीब लोग घायल हैं. उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments