Friday, May 3, 2024
Homeस्पोर्ट्सविराट कोहली की फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, जानें क्या...

विराट कोहली की फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, जानें क्या बोले पोंटिंग?

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

विराट कोहली हर किसी के निशाने पर है और ये सवाल जोर-शोर से उठ रहा है| इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली का खुलकर बचाव किया है| पोंटिंग का कहना है कि अगर मैं भारतीय टीम में होता तो कभी विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं करता|

आईसीसी से एक लंबे इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर बात की| रिकी पोंटिंग बोले कि अगर आप वर्ल्डकप से ठीक पहले विराट कोहली को बाहर करोगे, उनकी जगह कोई आता है और उसके लिए चीज़ें अच्छी हो जाती हैं तब विराट कोहली के लिए वापसी मुश्किल होगी| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि अगर मैं भारतीय टीम होता, तब विराट के साथ बना रहता क्योंकि मुझे ऐसे फेज़ के बारे में पता है| कोच-कप्तान के रूप में मेरी कोशिश होगी कि मैं विराट कोहली से सारा प्रेशर कम कर दूं, ताकि वह चीज़ों को एन्जॉय करे और रन बनाना शुरू कर दे|

विराट कोहली पिछले ढाई साल से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, हालिया वक्त में वह अच्छी पारी के लिए भी तरस रहे हैं और एक शुरुआत के बाद ही आउट हो रहे हैं| यही कारण है कि पहले टेस्ट टीम और फिर टी-20 टीम से उनको बाहर करने की बातें उठ रही थी| विराट कोहली की ताज़ा फॉर्म पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर मैं विरोधी टीम का कप्तान होता तो मैं भारतीय टीम से डरता क्योंकि विराट कोहली टीम में है| शायद मेरे लिए चिंता का विषय ये होता कि वह मेरी टीम में नहीं है. मुझे पता है कि उनके लिए अभी मुश्किलें रही हैं, लेकिन हर प्लेयर के साथ ऐसा होता है|

बॉलर हो या बल्लेबाज किसी ना किसी वक्त वह ऐसे फेज़ का सामना करता है| रिकी पोंटिंग से पहले रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, बाबर आजम, जोस बटलर समेत दर्जनों बड़े नामों ने विराट कोहली का सपोर्ट किया है| विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेली थी|वह अभी एक महीने के ब्रेक पर हैं और वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments