Sunday, May 5, 2024
Homeव्यापारऐतिहासिक गिरावट की ओर रुपया, डॉलर के मुकाबले 80 के बेहद करीब...

ऐतिहासिक गिरावट की ओर रुपया, डॉलर के मुकाबले 80 के बेहद करीब आया, जानें क्या होगा असर

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हर दिन गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपया गिरकर 79.93 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला है। यानी यह 80 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने के लिए बेताब है।तकरीबन 142 दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर दुनियाभर के अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रही है। इससे भारत भी अछुता नहीं है। अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय मुद्रा (Indian Rupee) में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा है।

यह एक डॉलर के मुकाबले 80 के करीब पहुंच गया है। भारतीय रुपये में आज लगातार पांचवें दिन गिरावट देखी जा रही है।इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार (15 July) को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने ऑल टाइम लो (Rupee All Time Low) को टच कर गया। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.93 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डालर के मुकाबले रुपये की चाल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही 80 के स्तर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर जाएगा। जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के बढ़ते दबदबे और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की जाने वाली बिकवाली के चलते रुपये की कीमत में ये गिरावट आ रही है और भी आगे और गिरावट आने की आंशका है।आपको बता दें कि एक हफ्ते में रुपया करीब 1 फीसदी और एक महीने में 2.2 फीसदी तक लुढ़का है। वहीं इस साल डॉलर के मुकाबले रुपए में 6.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments