Thursday, May 16, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणभारत का ओलंपिक के सबसे अच्छा परफॉर्मेंस , भारत ने एक स्वर्ण...

भारत का ओलंपिक के सबसे अच्छा परफॉर्मेंस , भारत ने एक स्वर्ण पदक समेत कुल 7 पदक जीत रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक बड़े धूम धाम के साथ समाप्त हुआ. भारत के लिहाज से देखे तो ओलंपिक के लिहाज से ािाितइहसिक प्रदर्शन रहा. भारत लौटने के बाद सभी खिलाड़ियों को दिल्ली स्थित अशोका होटल में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे.

यहां हैम आपको बता दें कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से पहले मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से अब इसे अशोका होटल में आयोजित किया जाएगा. ये कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारत सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

भारत का ओलंपिक के सबसे अच्छा परफॉर्मेंस

भारत ने इस बार के ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारतीय दल ने एक स्वर्ण पदक समेत कुल 7 पदक जीते हैं. जिसमें नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई तो कुश्ती में रवि दहिया ने रजत पदक जीता है, इनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments