Saturday, April 27, 2024
Homeटॉप स्टोरीविराट कोहली ने जमाया करियर का 28वां टेस्ट शतक, खत्म हुआ 3...

विराट कोहली ने जमाया करियर का 28वां टेस्ट शतक, खत्म हुआ 3 साल का शतक का सूखा

अहमदाबाद टेस्ट मैच में चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक ठोक दिया है. आखिरी शतक टेस्ट में कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था. अबतक भारत के 5 विकेट गिर गए हैं. कोहली के साथ क्रीज पर अक्षर पटेल मौजूद हैं.  वहीं, दूसरी ओर तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो भारत ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए थे.  जिस समय तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो उस समय कोहली 59 और जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे  थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन का स्कोर बनाया था. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन

ये उनका दूसरा सबसे धीमा शतक है, लेकिन ये बड़े मौके पर आया है क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया का 480 का स्कोर था।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के अब 16 शतक हो गए हैं। किसी भी विरोधी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फ़िलहाल सचिन तेंदुलकर का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 20 शतक ठोके थे। सोशल मीडिया में लोग ये भी कह रहे हैं कि विराट कोहली पर बाबा महाकाल की कृपा बरसी है। हाल ही में उन्होंने अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर का दर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments