Friday, May 3, 2024
Homeटेक्नोलॉजीमध्य रेलवे के समूचे ब्राड गेज नेटवर्क का हुआ विद्युतीकरण, पूरी टीम...

मध्य रेलवे के समूचे ब्राड गेज नेटवर्क का हुआ विद्युतीकरण, पूरी टीम को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी शाबासी

मध्य रेलवे ने समूचे ब्राड गेज नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मध्य रेलवे की टीम की सराहना की। पीएम ने ट्वीट किया,”उत्कृष्ट उपलब्धि। पूरी टीम को बधाई।” मध्य रेलवे के अनुसार इसने सभी ब्राड गेज मार्गों पर 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है जो लगभग 3825 किलोमीटर है।

सोलापुर डिवीजन पर मध्य रेलवे के अंतिम गैर-विद्युतीकृत खंड यानी औसा रोड- लातूर रोड को भी इस साल 23 फरवरी को विद्युतीकृत कर दिया गया। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने कहा कि 100 प्रतिशत विद्युतीकरण से ईंधन के खर्चे में भी काफी कमी आएगी। मध्य रेलवे ने कहा, मध्य रेलवे अब सभी ब्राड गेज मार्गों पर पूरी तरह से विद्युतीकृत है। इससे हर साल 5.204 लाख टन कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिली है और सालाना 1670 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है। वर्ष 2014 के बाद से रेलवे विद्युतीकरण की गति नौ गुना बढ़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments