Saturday, April 27, 2024
Homeवीडियोचुनाव कवरेजमप्र में रिकॉर्डतोड़ मतदान; भोपाल में 66 फीसद , इंदौर में 73...

मप्र में रिकॉर्डतोड़ मतदान; भोपाल में 66 फीसद , इंदौर में 73 प्रतिशत वोट पड़े

मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है। हालांकि अंतिम आंकड़े आना बाकि हैं। पर जो आंकड़े अब तक सामने आए हैं, वो बीते चार चुनावों में सबसे ज्यादा हैं। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ है तो आर्थिक राजधानी इंदौर की नौ सीटों पर औसतन 73 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं। रात 11 बजे तक अंतिम आंकड़े नहीं आ सके। चुनाव आयोग के एप वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चौंकाने वाली बात ये रही कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जबकि यहां तीन बजे तक ही वोटिंग का समय था। आगर मालवा में 85.03%, शाजापुर में 84.99%, सिवनी में 85.68% मतदान हुआ

शाम पांच बजे तक प्रदेश के आगर मालवा में 82%, नीमच में 81.19%, सिवनी में 80.39%, शाजापुर में 80.95%, राजगढ़ में 80.34%, रतलाम में 80.02% अलीराजपुर में 56.24%, भिंड में 58.41%, भोपाल में 59.19% और मुरैना में 64.76%, दिमनी में 64.22% तथा अम्बाह सीट में 58.68% मतदान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments