Sunday, April 28, 2024
Homeदेश दुनियाअमेरिका से आई मशीन हुई खराब, फिर रुक गया 40 मजदूरों को...

अमेरिका से आई मशीन हुई खराब, फिर रुक गया 40 मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के बचाव अभियान को शुक्रवार दोपहर कुछ देर के लिए रोक दिया गया. सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को छठे दिन शुक्रवार को तब झटका लगा, जब अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि मशीन की बेयरिंग खराब हो गई है, जिससे यह आगे नहीं बढ़ पा रही है और बार-बार ऊपर की ओर उठ रही है। अब एंकर लगाकर मशीन को प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा है।

NHIDCL अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह सुरंग के अंदर रेस्क्यू के दौरान एक हार्ड रॉक भी लगा। इससे कुछ देर तक रेस्क्यू को रोकना पड़ा। बाद में मशीन खराब होने की सूचना आई। NHIDCL डायरेक्टर अंशु मनीष खलगे ने बताया कि रेस्क्यू कार्य में किसी तरह की बाधा ना आए, इसके लिए बैकअप के तौर पर इंदौर से एक और पुशअप मशीन एयरलिफ्ट की जा रही है। वह शनिवार तक सिल्क्यारा पहुंच जाएगी।

टनल में हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन एक घंटे में 5 मीटर तक जमीन खोद रही है। लेकिन टनल की सतह पर पाइप वेल्डिंग और एलाइनमेंट करने में अनुमानित डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है। हालांकि बीच-बीच में चट्टान आने से यह गति प्रभावित हो रही है। बीच-बीच में ऑगर मशीन को रेस्ट भी दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments