Saturday, April 27, 2024
Homeटॉप स्टोरीस्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने के साथ ,उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट ने...

स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने के साथ ,उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उषा पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

भोजपुरी लाइव , गुजरात : डॉ मयूर जोशी

महिला एवं बाल कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है,उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट ने आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उषा पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है l जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय सम्मेलन, उदगम  सुरोत्सव में महिला-उन्मुख गीत, महिला शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम और 14वें उदगम महिला अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया है।

उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट, नीरूभाई देसाई एएमए सेंटर फॉर क्लाइमेट मैनेजमेंट और विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली की संयुक्त तत्वाधानमें अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशनमें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने पर सम्मेलन आयोजित किया गया था।महिलाओं को जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए सशक्तिकरण के साथ उनका योगदान बढ़ाने के  उद्देश्य के साथ ईस सम्मेलन का आयोजन किया गया क्योंकि जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक प्रभाव महिलाओं पर हो रहा है।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में उदगाम के मेनेजिंग ट्रस्टी डॉ. मयूर जोशी ने उदगम के 25 साल के काम के बारे में जानकारी दी और भारत में जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य बताया। एएमए सचिव जयनील शाह ने नीरूभाई देसाई एएमए सेंटर फॉर क्लाइमेट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। विश्व युवा केंद्र, नई दिल्ली के कार्यक्रम अधिकारी मंजूनाथ ने विश्व युवा केंद्र के कार्योकी  जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे भारत में 200 से अधिक कार्यक्रमों में 15000 से अधिक लोगों ने भाग लिया l

महिलाओं पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ने के लिए महिला अधिकारिता सम्मेलन के पहले सत्र में वक्ता के रूप में गुजरात विश्वविद्यालय के आशी.  प्राध्यापक डॉ. नैनेश मोदी और माइंडफुल इको वारियर के संस्थापक डॉ. गीतिका सलूजा, दूसरा सत्र क्लाइमेट चेंज वीमेन इन लीडरशिप सिनोटेक की संस्थापक डॉ. मेघा भट्ट और सीईई के क्लाइमेट चेंज प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. श्वेता भट्ट और फिर तीसरा सत्र  जीएम सीएसआर संदीप कुमार और अभिक्रम संस्थापक वास्तुकार पारुल झवेरी, कॉर्पोरेट की भूमिका में महिलाओं को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सशक्त बनाना और अंतिम सत्र में एक्शन प्लान और आगे का रास्ता तेजस देशमुख, गुजरात राज्य यूनिसेफ के WASH सलाहकार ने अपनी प्रस्तुति दे कर सभी प्रतिभागिओ के साथ विचार विमर्श किया था l

इस सम्मेलन में विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों, औद्योगिक घरानों, छात्रों, शिक्षाविदों और महिलाओं ने भाग लिया। उदगम के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. मयूर जोशी के साथ एएमए के कार्यकारी निदेशक उन्मेश दीक्षित, दिशांक पांचल और विश्व युवक केंद्र के सीईओ उदयशंकर सिंह और वाग्मी जोशी ने पूरे सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments