Monday, May 20, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणSBI के बाद अब PNB ने 2000 रुपये के नोट को लेकर...

SBI के बाद अब PNB ने 2000 रुपये के नोट को लेकर जारी की गाइडलाइन

 देश का प्रमुख बैंक एसबीआई के बाद पीएनबी ने 2 हजार रुपये को लेकर गाइडलाइन जारी की है. आपको आधार, पैन या कोई अन्य दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. 

एसबीआई के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट जमा करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. अगर आप भी पीएनबी या एसबीआई बैंक के शाखाओं पर 2000 रुपये के नोट बदलने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए. 

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए आपको आधार कार्ड, अधिकारिक वेरीफाइड डॉक्यूमेंट और कोई भी फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. बैंक ने सभी शाखाओं को इसकी जानकारी दे दी है. पीएनबी अधिकारिक ने ये जानकारी तब दी है, जब नोट बदलने के लिए पर्सनल जानकारी की फर्जी खबरें आ रहीं थीं. बैंक ने कहा कि सिर्फ 2000 रुपये के नोट को बैंक में बिना किसी दस्तावेज के जमा करा सकते हैं. 

एसबीआई ने भी दी थी जानकारी 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि 2 हजार रुपये के नोट बदलने के लिए आधार कार्ड के साथ ही फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी. इसपर एसबीआई ने एक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि लोगों को दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए काई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी. आप किसी भी ब्रांच में जाकर नोटों को जमा करने से लेकर अदला-बदली कर सकते हैं. 

कैसे पैदा हुई भ्रम की स्थिति 

दो हजार के नोटों का ट्रांजेक्शन को लेकर पुराने फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. इस स्थिति में लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि आरबीआई के जानकारी के बाद ये स्पष्ट किया गया कि काई दस्तावेज और फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद एसबीआई और अब पीएनबी ने इसे स्पष्ट किया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments