Wednesday, May 8, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणAdani Group के सभी शेयर शानदार बढ़त

Adani Group के सभी शेयर शानदार बढ़त

Adani Group Stocks: आज का दिन अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए मुनाफे भरा रहा है. अदाणी ग्रुप के सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखा गया. अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी से मिली क्लीन चिट के बाद अदाणी ग्रुप के सभी 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में आज अपर-सर्किट लगा. आज अदाणी ग्रुप के जिन शेयरों में अपर-सर्किट लगा है, उनमें अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पावर शामिल हैं.

इन पांचों शेयरों में से अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और NDTV में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. जबकि अदाणी पावर में 10 फीसदी का सर्किट लगा है. 

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स आज निफ्टी का टॉप गेनर्स में शामिल रहे. यहां आप निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट देख सकते हैं.

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने आज करीब 20 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए कारोबार का अंत किया. आज अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,010.00 रुपये पर खुलकर दोपहर 12 बजे के करीब 337.00 रुपये यानी 17.23% की तेजी के साथ 2,293.05 रुपये पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. वहीं. कारोबार के अंत में यह 382.50 अंक यानी 19.55% की बढ़त दर्ज करते हुए 2,338.55 पर बंद हुआ. 

ये 1 फरवरी 2023 के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों का सबसे उच्चतम स्तर है. 1 फरवरी को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3010.75 रुपये के भाव पर थे. अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शानदार खरीदारी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. 

दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर अदाणी एंटरप्राइजेज 18.92 फीसदी, अदाणी विल्मर (9.99%),अदाणी पोर्ट्स (6.05%), और अंबुजा सीमेंट (5.15%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

आज इंट्राडे में अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 81,941 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वही, 22 मई के कारोबार में अदाणी-ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप (Adani Group m-cap) सामूहिक रूप से बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

आपको बता  दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से ठीक एक दिन पहले यानी 23 जनवरी 2023 को अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था. वहीं, रोड शो की शुरुआत के बाद से लेकर अबतक अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 50% तक की रिकवरी हुई है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments