Saturday, May 18, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका,...

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे हुए चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि भारत अभी काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहा है. इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया हालांकि कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे के बिना ही मैदान पर उतरी है. विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए है.

बीसीसीआई ने टीम की ओर से अंजिक्य रहाणे और विराट कोहली का फिटनेस अपडेट जारी किया है. जिसमे विराट कोहली के कोल्हे में समस्या बताया गया है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘”कप्तान कोहली को कूल्हे में कुछ दिक्कत हो रही थी जिसके बाद बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें तीन दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर रहने की सलाह दी.”

वहीँ अंजिक्य रहाणे को हैम्ट्रिंग में दिक्कत के चलते इंजेक्शन लेना पड़ा है. बयान के मुताबिक, “उपकप्तान रहाणे को हैम्स्ट्रिंग में सूजन है. उन्हें इंजेक्शन लगाया गया है. वह भी अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और रहाणे के इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त को होने वाले पहले टेस्ट से पहले ठीक होने की उम्मीद है.”

आपको बता दें कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. यहाँ भारत के दो खिलाड़ी आवेश और वाशिंगटन सुंदर काउंटी इलेवन का हिस्सा हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड चोट और कोरोना के कारण प्लेइंग 11 पूरा नहीं कर पा रहा था. ईसीबी ने इंडियन टीम मैनेजमेंट से दो खिलाड़ियों को काउंटी इलेवन की ओर से खेलने देने की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments