Friday, May 3, 2024
Homeयुवायूपी में भी पत्रकारों को मिलें 10 हजार रूपए पेंशन - आलोक...

यूपी में भी पत्रकारों को मिलें 10 हजार रूपए पेंशन – आलोक त्रिपाठी

यूपी में भी पत्रकारों को मिलें 10 हजार रूपए पेंशन – आलोक, पत्रकारों के साथ साथ परिवार की भी चिंता करता है एलजेए

एलजेए पत्रकारों को मिला आई कार्ड

रोहित बाजपाई , लखनऊ।

लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक चारबाग स्थित न्यू शर्मा होटल में रविवार को हुई, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों/कार्यकारिणी सदस्यों/सदस्यों को आई कार्ड का वितरण किया गया। एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों की भांति लखनऊ जिले की अलग से कमेटी के गठन हेतु विधिवत रूप से चुनाव कराया जाएगा।
उन्होने कहा कि आज के वर्तमान दौर में जहां पत्रकारिता का दौर मुश्किल होता जा रहा है वहीं पत्रकारों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनके ऊपर मुकदमे भी दर्ज कराए जा रहे है ,किंतु पत्रकार हमेशा हर समस्या के सामने डट कर खड़ा रहता है। पत्रकारों को समाज के साथ-साथ अपने परिवार को भी देखना पड़ता है इसलिए आज के मुश्किल दौर में पत्रकार विभिन्न समस्याओं से गुजर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश के पत्रकारों को दस हजार रूपए मासिक पेंशन दिया जाए साथ ही बड़ी संख्या में सरकारी मकान खाली है उन्होंने प्राथमिकता पर जरूरत मंद पत्रकारों को आवंटन किया जाए।
बैठक में उपाध्यक्ष मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, मंत्री त्रिनाथ कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी रवि शंकर शर्मा एवं अर्जुन दिर्वेदी, जितेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार पांडेय, दीपक गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, अजय गुप्ता, जगदीश कुमार मौर्या, अशोक मिश्रा, शरद प्रकाश पांडेय, मो.नजीब अहमद, गौरव छावड़ा, रामबाबू भारती, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीएल वर्मा, अनिल चौधरी, अजय कुमार जायसवाल, अमित कुमार जायसवाल, बृजेन्द्र सिंह, अनिल चौधरी, मुकुल कुमार, रोहित कुमार वाजपेई, अलंकृता कश्यप, रंजीत सिंह, रोहित सिंह एवं अनुराग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
बैठक का संचालन महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने किया। बैठक के समापन पर एसोसिएशन के सदस्य रायबरेली के पत्रकार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments