Monday, May 20, 2024
Homeयुवादेश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ल : प्रधानमंत्री

देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ल : प्रधानमंत्री

न्यूज़ डेस्क: नई दिल्ली

आज सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम आपन संबोधन में प्रधानमंत्री देश में लॉकडाउन के  3 मई तक बढ़ावे के घोषणा कर दिहलें .

उ कहने कि  ” भारत कोरोना के ख़िलाफ़ आगे और लड़ाई कैसे लड़े इसे लेकर राज्यों के साथ निरंतर चर्चा हुई है. उसमें हर किसी की ओर से यही सुझाव आया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है.”

साथे उ कहने  कि , “लॉकडाउन की वजह से भारत अब तक कोरोना के नुक़सान को टालने में सफल रहा है. मैं जानता हूँ कि आपको कितने दिक़्क़तें आई हैं. किसी को खाने-पीने की परेशानी किसी को आने जाने की परेशानी. लेकिन आप अनुशासित सिपाही की तरह देश का कर्त्तव्य निभा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुत बड़ा लाभ मिला है. आर्थिक दृष्टि से यह महंगा ज़रूर लगता है लेकिन भारतवासियों की ज़िंदगी के सामने ये ज़्यादा नहीं.”

उ कहने कि २० अप्रैल तक सभी राज्यन  के  कड़ी निग्राने में लॉकडाउन के अपने इहां पालन करवावे के होई ओकरा बाद परिस्थिति के देख कर उन  राज्यन  में  से जेमे कम कुरान के केस हो इ हें या बिलकुल नही केस ना हो इ हें उनके कुछ शर्तन के साथ ढील दिहल जाई . शर्तन के पालन ना करे पर दुबारा से लॉकडाउन लगा दिहल जाई .

प्रधानमंत्री आख़िर में देशवासियों से कहले  कि आप सब लोग सात बातों में उनकर  साथ दें.

उ सब से लोगों से अपील करते हुए कहने कि

1) बुज़ुर्ग लोगिन  के  ख़ास ख़याल रखल जाए

2)सोशल डिस्टेंसिंग के पूरी तरह से पालन करल जाए .

3)आपन  इम्यूनिटी बढ़ावे  खातिर  आयुष मंत्रालय के गाइड  लाइन  के पालन करल जाए.

4) आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप ज़रूर डाउनलोड करल जाए.

5)हर आदमी  ग़रीब परिवारों के जितना हो सके उतना मदद करे .

6)अपने यहाँ  काम करे  वालन  के नौकरी से न निकालल जाए.

7)कोरोना से लड़ाई में शामिल डॉक्टर, नर्स, सफ़ाईकर्मी, पुलिस का ख़ास सम्मान करल जाए.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments