Saturday, April 27, 2024
Homeवीडियोचुनाव कवरेजदिल्ली में आज होगा मेयर का चुनाव , BJP और AAP में...

दिल्ली में आज होगा मेयर का चुनाव , BJP और AAP में है टक्कर

दिल्ली नगर निगम की सदन की मीट‍िंग में आज होगा मेयर का चुनाव . सदन की मीट‍िंग में सबसे पहले द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना द्वारा न‍ियुक्‍त 10 एल्‍डरमैन को सबसे पहले शपथ द‍िलवायी जाएगी. हालांक‍ि इसको लेकर आम आदमी पार्टी पहले से ही व‍िरोध करती आ रही है. लेक‍िन एमसीडी सदन की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा का कहना है क‍ि एलजी द्वारा नियुक्त ‘एल्डरमेन’ ही शपथ लेंगे.

पिछले 6 जनवरी को हुई सदन की पहली बैठक में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों के बीच जमकर बहस, धक्‍कामुक्‍की और मारपीट तक हो गई थी. बावजूद इसके ‘एल्‍डरमेनों’ को पहले शपथ द‍िलवाई जाएगी.

दिल्ली को आज महापौर मिलेगी या नहीं यह तो निगम की बैठक में कार्यवाही के समापन के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल निगम ने पार्षदों से लेकर मनोनीत सदस्यों की शपथ कराने और महापौर व उप महापौर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली। बैठक जहां खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी।

पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा के अनुसार, चार मनोनीत सदस्यों की शपथ हो चुकी थी। अब वह आगे अन्य मनोनीत सदस्यों की शपथ कराएगी। हालांकि निगम के अनुसार केवल एक सदस्य की ही शपथ हुई है और वह भी गोल्डन बुक पर हस्ताक्षर नहीं कर पाया था।

आम आदमी पार्टी पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सदन नियमों के मुताबिक चलें और पार्षदों की शपथ साथ ही कार्यसूची में तय किए गए कार्य किए जाएं।

भाजपा की महापौर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी से आग्रह है कि सदन चलने दे और पार्षदों का शपथ ग्रहण होने थे। ताकि पार्षद जो काम रुके पड़े हैं उन्हें करवा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments