Thursday, May 9, 2024
Homeवीडियोसरकारी योजना9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला फ्री LPG कनेक्शन, आप भी...

9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला फ्री LPG कनेक्शन, आप भी जानिए क्या है स्कीम ?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है. इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) दिया जाता है. अब तक इस योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को फ्री में LPG कनेक्शन मिल चुका है. यह जानकारी इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी. आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फ्री में एलीपीजी गैस सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

– योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाए.
– यहां आपके सामने एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर लें.
– अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें.
– इसके बाद फॉर्म को एलपीजी केंद्र पर जमा कराना होगा.
– साथ ही इससे संबंधित दस्तावेजों को भी वहां जमा करा दें. 
– फॉर्म जमा करते समय आपको यह बात स्पष्ट करनी होगी कि आपको 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर चाहिए या पांच किलोग्राम वाला.
– डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई हेने के बाद आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा.

योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

बीपीएल कार्ड
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
आयु प्रमाण पत्र
बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
बैंक की फोटो कॉपी
राशन कार्ड की फोटो कॉपी

इन शर्तों का रखना होगा ध्यान

– उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए पहली शर्त है कि आवेदक एक महिला होनी चाहिए.
– आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. 
– महिला BPL परिवार से होनी चाहिए.
– इसके साथ ही महिला के पास बीपीएल कार्ड तथा राशन कार्ड होना अनिवार्य है.
– आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
– अपने पते का प्रमाण देने के लिए एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र जमा करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments