Sunday, May 5, 2024
Homeमनोरंजनदूरदर्शन पर फिर से शुरू होई 'रामायण' और 'महाभारत'

दूरदर्शन पर फिर से शुरू होई ‘रामायण’ और ‘महाभारत’

न्यूज़ डेस्क : नई दिल्ली

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना के चलते 21 दिन के लाक डाउन  के देखकर जनता के घर में रहके मनोरंजन के खातिर  टेलीविजन की दुनिया में लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के  एक बार फिर से टेलीकास्ट करे के फैसला लिहले बाने . इ  दूनों  टीवी सीरियल आज यानी 28 मार्च से अलग-अलग समय पर दूरदर्शन पर प्रसारित करल जइहें .

praksh javedkar tweet on ramayan
Praksh Javedkar tweet on Ramayan retelicast

प्रकाश जावड़ेकर  शुक्रवार के  ट्वीट कर के कहने , “जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुन: दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा.” उहीं, ‘महाभारत’ के लेकर उ कहने  कि , ‘यह घोषणा करते हुए खुशी है कि डीडी भारती कल शनिवार 28 मार्च से लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ को प्रतिदिन दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे प्रसारित करेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments