Monday, April 29, 2024
Homeमनोरंजनशमशेरा की खराब कमाई पर छलका संजय दत्त का दर्द, इमोशनल पोस्ट...

शमशेरा की खराब कमाई पर छलका संजय दत्त का दर्द, इमोशनल पोस्ट में लिखा- नफरत का सामना करना

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव, नई दिल्ली

रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म से लोगों को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 37 करोड़ का ही कारोबार कर सकी है। फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शमशेरा में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय दत्त ने एक इमोशनल नोट लोगों के साथ साझा किया है।

संजय ने इस पोस्ट के जरिए अपने दर्द को बयां करने की कोशिश की है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस नोट में उन्होंने लिखा, ‘फिल्म बनाना एक जुनून का काम होता है। शमशेरा खूब पसीने और आंसुओं से बनी फिल्म है। यह एक सपना था जिसे हम पर्दे पर लेकर आए। फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। उसे देर-सवेर दर्शकों मिल ही जाते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘शमशेरा को नफरत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग बिना देखे ही फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह काफी भयानक है कि लोग मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं।’

इस नोट में उन्होंने शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘चार दशक के अपने लंबे करियर में मैंने जिन बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम किया है, करण उनमें से एक हैं। उनके पास ऐसे किरदार देने की क्षमता है जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रख सके। एक्टर ने आगे कहा कि करण परिवार की तरह हैं। सफलता या असफलता अलग चीज है, उनके साथ काम करना हमेशा सम्मान की बात होती है। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं। ‘इस पोस्ट की लाइन में उन्होंने आगे लिखा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments