Friday, May 10, 2024
HomeJobs and careersUP Police Constable 2022: अगर मेडिकल परीक्षण में दिखाई पड़े ये लक्षण...

UP Police Constable 2022: अगर मेडिकल परीक्षण में दिखाई पड़े ये लक्षण तो नहीं ले पाएंगे नौकरी

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही बनने की आस लगाए बैठे लाखों युवाओं को जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कानून व्यावस्था को दुरुस्त बनाएरखने के लिए 26 हजार नए कांस्टेबल भर्ती करने की तैयारियां की जा रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती कराए जाने का आधिकारिक ऐलान 15 अगस्त 2022 तक किया जा सकता है। हालांकि यूपीपीआरपीबी की ओर से इसके नोटिफिकेशन जारी करने के संबंध में कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। इसलिए अभ्यर्थी समय – समय पर भर्ती बोर्डकी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। वहीं अगर आप  कॉन्स्टेबल  भर्ती  में  शामिल  होने जा रहे  हैं और इसके लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा  की  तैयारी  करना  चाहते  हैं  तो  आप  सफलता  डॉट  कॉम  द्वारा  चलाए  जा  रहे  UP Police Constable Batch बैच  से  जुड़कर  इसकी  कंप्लीट  तैयारी कर सकते हैं।

मेडिकल टेस्ट के समय इन बीमारियों की होती है जांच

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती के अंतगर्त मेडिकल परीक्षा के दौरान ऐसे उम्मीदवारों को निश्चित तौर पर असफल घोषित कर दिया जाएगा, जिनमें कैंसर, ब्लड कैंसर, उच्च स्तर कीडायबिटीज, फ्लैट-फुट, नॉक-नी जैसे आदि गंभीर रोगों के लक्षण पाए जाएंगे या पुष्टि होगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को दूर दृष्टि दोष या निकट दृष्टि दोष भी नहीं होना चाहिए। साथ हीअभ्यर्थी किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित न हो जिससे उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने में कठिनाई हो। ऐसे कैंडिडेट्स भर्ती में आवेदन करने के पात्र नहीं माने जाते हैं।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहातो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपीलेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों सेपास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लेंऔर सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments