Wednesday, May 15, 2024
Homeसमाचार विश्लेषणरात में खाना खाकर घर लौट रहे परिवार की कार पर ट्रक...

रात में खाना खाकर घर लौट रहे परिवार की कार पर ट्रक पलटा, 5 लोगो की दर्दनाक मौत

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। कार में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ढाबे पर खाना खाने गए थे सभी लोग

जानकारी के मुताबिक रायबरेली के मिल एरिया थाना, जवाहर विहार कॉलोनी के रहने वाले राकेश अग्रवाल (45) पुत्र महेंद्र अग्रवाल, उनकी पत्नी सोनम अग्रवाल (35), दो बच्चे आदित्य (11) और तनसी (9), जबकि रचित अग्रवाल अपनी पत्नी रुचिका अग्रवाल (35), बच्चे रेयांश (6) और रइसा (9) के साथ रायबरेली-प्रयागराज हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाने के बाद सभी लोग कार से वापस घर लौट रहे थे।

कृपालु इंस्टीट्यूट के पास लखनऊ की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया। ट्रक असंतुलित होने के बाद कार के ऊपर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में बैठे लोगों को चीखने का मौका तक नहीं मिला। हादसे को देखकर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। आनन-फानन में पुलिस ने क्रेन को मौके पर बुलाकर ट्रक को कार के ऊपर से हटवाया।

कार में फंसे पड़े सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रेयांश पुत्र रचित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल पुत्र महेंद्र अग्रवाल, सोनम पत्नी राकेश अग्रवाल, रइसा पुत्री रचित अग्रवाल, रुचिका अग्रवाल पत्नी रचित अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी तीन लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार जिले का बड़ा कारोबारी परिवार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments