Friday, May 3, 2024
Homeदिल्ली-NCRभारतीय टीम में बुमराह की जगह शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज, वेस्टइंडीज...

भारतीय टीम में बुमराह की जगह शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज, वेस्टइंडीज दौरे पर मचाएगा तबाही

तरुणा कस्बा, भोजपुरी लाइव (नई दिल्ली)

भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया में एक ऐसे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है, जो बुमराह की कमी पूरी करता दिखेगा। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में लगातार शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई है।

ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का बड़ा हथियार साबित हो सकता है।युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तुलनी भारत के स्टार गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह से हो रही है. यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था, अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

फोटो सौजन्य: गूगल

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने डेब्यू मैच खेला और अपना दम दिखाया था। उन्होंने पहला ही और मेडन फेंका, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह में पूरा भरोसा दिखाया और नई गेंद से गेंदबाजी कराई थी। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3.3 और गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे।अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में माहिर हैं। वह आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। इस सीजन उन्होंने 7.70 की इकॉनमी रेट से ही रन खर्च किए थे और डेथ ओवरों में वह यॉर्करों के साथ शानदार गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे. खास बात ये भी है कि इस सीजन अर्शदीप ने 10 विकेट भी हासिल किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments